रोज़ेदार के लिए जन्नत (jannat) का एक अलग दरवाज़ा है जिससे सिर्फ रोज़ेदार दाखिल होंगे
रोज़ेदार
के
लिए
जन्नत
(jannat)
का
एक अलग दरवाज़ा
है
जिससे
सिर्फ
रोज़ेदार
दाखिल
होंगे
मफहोम ए हदीस:-रसूलुल्लाह
ﷺ
ने फ़रमाया जन्नत का एक दरवाज़ा
है जिसको रेयान(rayyan) कहते है क़यामत के दिन उस दरवाज़े से सिर्फ रोज़ेदार ही दाखिल होगे और उसके दाखिल होने के बाद ये
दरवाज़ा बंद हो जायेगा
📚 [ सहीह बुखारी : 1896 ]
(👉 हर
बात
दलील
के
साथ)
Comments
Post a Comment