*Jisne Surah fateha nhi pdhi uski koi namaz nhi*
*Jisne Surah fateha nhi pdhi uski koi namaz nhi*
--------------------------------------------------
👉 रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया " जिस शख़्स ने (नमाज़ में) सूरह फ़ातिहा नहीं पढ़ी उसकी नमाज़ नहीं हुई."
📚(बुख़ारी : 756; )
📚 (मुस्लिम :874, 876,)
📚 (अबू दाऊद : 837)
👉आएशा (रज़िo) बयान करती हैं कि रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया " हर वह नमाज़ जिसमे सूरह फ़ातिहा न पढ़ी जाए वह नाक़िस (Defective) है."
📚(इब्न माजा ह० 840;
📚 मुस्नद अहमद ह0 26888)
( *हर बात दलील के साथ*)
Comments
Post a Comment